अमेठी में कार से खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर की कार्रवाई

आरोपी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई है, साथ ही उसके विरुद्ध नियमों के अनुसार अन्य विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।

अमेठी में कार से खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर की कार्रवाई
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी से राम मिश्रा की रिपोर्ट —

अमेठी/जनमत न्यूज। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति कस्बा जगदीशपुर के बस स्टैंड पर अल्टो कार से खतरनाक तरीके से स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस घटना को लेकर आपत्ति जताई और शिकायत पुलिस तक पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमेठी ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी की पहचान कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना जगदीशपुर पुलिस ने वीडियो का विश्लेषण कर जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो में स्टंट करने वाला व्यक्ति अफसार, निवासी थाना क्षेत्र जगदीशपुर है।

पुलिस ने बताया कि 29 दिसंबर को आरोपी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई है, साथ ही उसके विरुद्ध नियमों के अनुसार अन्य विधिक कार्यवाही भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह के स्टंट न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि लोगों की जान को भी खतरे में डालते हैं।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर जोखिमभरे स्टंट करने से बचें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास भी प्रगाढ़ हुआ है।

अमेठी, वायरल वीडियो, कार स्टंट, अल्टो कार, मोटर वाहन अधिनियम, पुलिस कार्रवाई, जगदीशपुर, जनमत न्यूज