मुजफ्फरनगर: अनैतिक देह व्यापार व अन्य गैरकानूनी गतिविधियां संचालित करने का आरोप, पुलिस करेगी जांच
उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीपुर चौकी क्षेत्र में स्थित गोकुल होटल में कथित रूप से अनैतिक देह व्यापार व अन्य गैरकानूनी गतिविधियां संचालित करने का आरोप लगाया गया है।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीपुर चौकी क्षेत्र में जानसठ पुल बाईपास के पास सिटी हॉस्पिटल के बराबर स्थित गोकुल होटल में कथित रूप से अनैतिक देह व्यापार व अन्य गैरकानूनी गतिविधियां संचालित करने का आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति यह दावा करता सुनाई दे रहा है कि होटल संचालन की पुलिस से “सेटिंग” है और किसी प्रकार का डर नहीं है। वीडियो में रुपये के लेनदेन की बात भी कही जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले पर क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच व आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
