कैश वैन गार्ड की बंदूक से चली गोली, 6 लोग घायल, दो रेफर

जनपद के बेला थाना क्षेत्र में सोमवार को कैश वैन के गार्ड की 12 बोर की बंदूक अचानक गिरने से गोली चल गई। गोली लगने से शिवकुमार के पैर में चोट आई, जबकि छर्रे लगने से आशीष सहित कुल 6 लोग घायल हो गए।

कैश वैन गार्ड की बंदूक से चली गोली, 6 लोग घायल, दो रेफर
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद के बेला थाना क्षेत्र में सोमवार को कैश वैन के गार्ड की 12 बोर की बंदूक अचानक गिरने से गोली चल गई। गोली लगने से शिवकुमार के पैर में चोट आई, जबकि छर्रे लगने से आशीष सहित कुल 6 लोग घायल हो गए। घटना में ओजस पांडेय के सीने में छर्रा धंसा, जबकि एक अन्य युवक के पेट में भी छर्रा लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई।

घटना बेला थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित गोपाल वाटिका के पास हुई। गोली चलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। दो गंभीर रूप से घायल युवकों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है।