अवैध संबंधों में प्रेमिका पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर प्लानिंग के तहत कराई अपने पति की हत्या

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र के हिमाचल नंगला गांव में लापता व्यक्ति के सिर में गोली मार कर हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना का ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका पत्नी और उसके प्रेमी को वारदात में इस्तेमाल किए गए आलाकत्ल अवैध तमंचा बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है

अवैध संबंधों में प्रेमिका पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर प्लानिंग के तहत कराई अपने पति की हत्या
Reported By: Ajay Kumar,Published By: Satish Kashyap

अलिगढ़/जनमत:उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र के हिमाचल नंगला गांव में लापता व्यक्ति के सिर में गोली मार कर हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना का ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका पत्नी और उसके प्रेमी को वारदात में इस्तेमाल किए गए आलाकत्ल अवैध तमंचा बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है.यहां अवैध संबंधों के चलते प्रेमीका पत्नी ललिता देवी और उसके चाचा के प्रेमी बेटे निरेश ने प्लानिंग के तहत हत्या की साजिश रचते हुए शराब पिलाने के बहाने बुलाकर 18 जून की देर सुबह करीब 1:00 बजे पीछे से सिर में गोली मारकर ऋषि कुमार की हत्या किए जाने की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा अवैध संबंधों में बाधा बनने के चलते ऋषि कुमार की हत्या किए जाने का जुर्म कबूल किए जाने के बाद पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों के निशानदेही पर आलाक़त्ल की बरामदगी करते हुए थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों मुख्य आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

आपको बता दें कि लापता व्यक्ति की सिर में गोली मार कर हत्या की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने बताया कि 17 जून की देर रात और 18 जून की सुबह थाना गंगीरी क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई की ऋषि कुमार नाम के व्यक्ति का उसके ही गांव में शव बरामद हुआ है. इस सूचना पर इलाका पुलिस ने फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए साक्षयों को संकलित किया. घटना का अनावरण हेतु पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था.साथ ही पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया था. क्षेत्राधिकार छर्रा धनंजय कुमार के निर्देशन में और ग्रामीण इंटेलिजेंस विंग सहित थानाअध्यक्ष गंगीरी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया.इन सभी टीमों ने सराहनीय कार्य करते हुए मात्र 24 घंटे के अंदर हत्या की इस घटना का सफल अनावरण किया है.साथ ही हत्या में शामिल दोनों मुख्य आरोपियों को महत्वपूर्ण साक्षयों के संकलन के बाद आलाकत्ल बरामदगी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.

इसके साथ ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने हत्या की वजह को लेकर कहां की 18 जून की सुबह पुलिस को जब मर्डर की सूचना प्राप्त हुई. तो उसके बाद पुलिस टीमों ने छानबीन शुरू करते हुए साक्षयों का संकलन में निकल कर सामने आया कि मृतक ऋषि कुमार की पत्नी ललिता देवी के अवैध संबंध पिछले कई समय से मृतक के चाचा के बेटे निरेश के साथ थे.इस बात की भनक मृतक ऋषि कुमार को लग गई थी. पत्नी के चाचा के बेटे के साथ चल रहे अवैध संबंधों को लेकर मृतक की अपनी पत्नी से कई बार नोक झोक हो गई थी.ये बात बेवफा पत्नी ललिता देवी द्वारा अपने प्रेमी निरेश को बताई थी. तो इस बात को लेकर मृतक और उसके चाचा के बेटे बीच कहांसुनी हो गई थी.यही वजह है कि चाचा के बेटे नीरेश को ये बात नागवार गुजर गई और 17 जून की रात निरेश शराब पिलाने के बहाने मृतक ऋषि कुमार को बुलाकर अपने साथ ले गया और 18 जून की देर सुबह पीछे से मृतक ऋषि कुमार के सिर में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी.इसके साथ ही मृतक की पत्नी ललिता देवी घटना के दिन मृतक पति के चाचा के बेटे के घर गईं थी. यहां विवाहित प्रेमिका पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर ऋषि कुमार की षड्यंत्र के तहत हत्या की साजिश रची थी.और उसके बाद मुख्य आरोपी निरेश ने प्रेमिका के घर पहुंच कर उसके पति की हत्या करने की बात बताई कि उसने साजिशन उसके पति की हत्या कर दी है.और मृतक का सुबह अंतिम संस्कार करने के बाद दोनों यहां से भाग जाएंगे.इस दौरान जब पुलिस ने साक्षयों का संकलन करते हुए जब मृतक की पत्नी ललिता देवी और उसके प्रेमी नीरेश से कड़ाई से पूछताछ की गईं. तो पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के द्वारा मृतक की प्लानिंग के तहत हत्या किए जाने का जुर्म कबूल किया.