रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव, क्षेत्र में मची सनसनी”
जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र स्थित औघड़ आश्रम के सामने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र स्थित औघड़ आश्रम के सामने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस सूत्रों के अनुसार शव की हालत इतनी खराब थी कि प्रथम दृष्टया यही अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई होगी। हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाजी होगी और सभी पहलुओं से जांच जारी है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की। इस कारण युवक कौन था, कहां से आया और किन परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक तक पहुँचा—ये सवाल अब भी अनुत्तरित हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर कोई ठोस बयान दिया जा सकेगा।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और अज्ञात भय का माहौल है। स्थानीय लोग भी डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो तत्काल भदोखर थाने से संपर्क करें।