शासन के निर्देश पर एक सप्ताह बंद रहेगा चिड़ियाघर
चिड़ियाघर में सैनिटाइजेशन और कर्मचारियों की जांच शुरू

चिड़ियाघर में सैनिटाइजेशन और कर्मचारियों की जांच शुरू
गोरखपुर/जनमत। शहीद अशफ़ाकउल्ला खान प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में विगत दिनों बाघिन समेत चार की मौत के बाद चिड़ियाघर को सेनीटाइज किया जा रहा है साथ ही कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है।
निदेशक विकास यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर 14 मई से 20 मई तक चिड़ियाघर को बंद करने का आदेश प्राप्त हुआ है। सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहती है मंगलवार को लखनऊ से पहुंची टीम द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है। चिड़ियाघर में मौजूद जानवरों के लिए जांच जारी है।