अलीगढ में मौत का लाइव वीडियो वायरल, दो वाहनों के बीच टक्कर में केंटर चालक की मौत
उप्र के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 43 के पास हुए एक दर्दनाक हादसे का वायरल वीडियो सामने आया है।
अलीगढ से अजय कुमार की रिपोर्ट
अलीगढ/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 43 के पास हुए एक दर्दनाक हादसे का वायरल वीडियो सामने आया है। रविवार की देर रात तेज रफ्तार केंटर का चालक नियंत्रण खो बैठा और उसके बाद उसने अपने सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
दो वाहनों के बीच हुई इस जोरदार टक्कर में केंटर के केबिन के सामने से परखच्चे उड़ गए और केंटर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के समय पीछे चल रही एक कार में सवार लोगों ने इस पूरी घटना का लाइव वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और पूरे घटनाक्रम को वायरल कर दिया।
अब यह हादसा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर की देर रात करीब 11 बजे एक कैंटर आगरा से नोएडा की तरफ जा रहा था। इस दौरान कैंटर की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज थी और उसने अपने आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए केंटर तेज रफ्तार के साथ उसमें जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर के केबिन के परखच्चे उड़ गए।
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे के वक्त कैंटर के ठीक पीछे एक कार चल रही थी। कार में सवार युवक अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, उनकी आंखों के सामने देखते ही देखते दो वाहनों के बीच ये भयानक टक्कर हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर की आवाज और उसके बाद की स्थिति को साफ देखा जा सकता है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में चालक की मौत की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। मृत चालक की पहचान शाहजहांपुर जिले के थाना परौर क्षेत्र के कुंडरिया गांव निवासी कन्हैया पुत्र मुन्नू के रूप में हुई।
पहचान होने के बाद उसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को देते हुए पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Janmat News 
