एटीएस की टीम चौरीचौरा में आधारकार्ड बनाने वाले युवक घर पर किया छापेमारी !

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरी खास में गुरुवार की दोपहर में करीब बारह बजे एटीएम टीम ने आधारकार्ड बनाने वाले राजू तिवारी के घर छापेमारी किया। और टीम राजू तिवारी से करीब तीन ...

एटीएस की टीम चौरीचौरा में आधारकार्ड बनाने वाले युवक घर पर किया छापेमारी !
REPORTED BY - Ajeet Singh, PUBLISHED BY - Jyoti Kanojiya

गोरखपुर /जनमत न्यूज़:- गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरी खास में गुरुवार की दोपहर में करीब बारह बजे  एटीएम टीम ने आधारकार्ड बनाने वाले राजू तिवारी के घर छापेमारी किया। और टीम राजू तिवारी से करीब तीन घंटे तक गहनता से पुछताछ किया। इस दौरान एटीस की टीम ने कुछ न‌ए आधारकार्ड और आधार कार्ड बनाने मे उपयोग किए गए लैपटाप को बरामद किया। तीन घंटे तक गहनता से पुछताछ करने बाद टीम तीन बजे राजू तिवारी को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई।

 बताते दे कि चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चौरी खास निवासी राजू तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी काफी दिनों से आधारकार्ड बनाने का काम करता था। चौरीचौरा में कुछ दिन पूर्व दुकान भी खोलकर आधारकार्ड बनाने का काम करता था। कुछ माह पूर्व दुकान को बंद कर इधर उधर से आधारकार्ड मशीन लाकर चोरी छिपे आधारकार्ड बनाने का काम करता था। एटीएस की टीम  दो गाड़ियों से करीब डेढ़ दर्जन की संख्या में गांव आकर राजू तिवारी के घर पहुंचते हुए पहुंची। गांव के लोगों कंमाडो दस्ता देखकर घबडा ग‌ए। टीम के बाद गांव के लोग राजू तिवारी के घर जाकर इस संबंध में जानकारी ले रहे थे। गांव में इसको लेकर तरह तरह की चर्चाए हो रही है।