बुलडोजर कार्रवाई को लेकर एक्शन में प्रशासन (मदरसे के जमीन की हुई पैमाइश) जनरल स्टोर की आड़ में चल रहा था मदरसा !

बहराइच जिले के पयागपुर इलाके में अवैध रूप से संचालित किया जा रहे मदरसे पर छापेमारी के बाद सभी पहलुओं पर बेहद बारीकी से जांच की जा रही है...............

बुलडोजर कार्रवाई को लेकर एक्शन में प्रशासन (मदरसे के जमीन की हुई पैमाइश) जनरल स्टोर की आड़ में चल रहा था मदरसा !
REPORTED BY- RIZWAN KHAN PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

बहराइच से जनमत न्यूज़ :- जिले के पयागपुर इलाके में अवैध रूप से संचालित किया जा रहे मदरसे पर छापेमारी के बाद सभी पहलुओं पर बेहद बारीकी से जांच की जा रही हैजनरल स्टोर की आड़ में चल रहे इस मदरसे पर जब उप जिलाधिकारी एवं पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई तो भीतर हैरत कर देने वाली तस्वीर निकलकर सामने आई।

मदरसे के भीतर तकरीबन 40 लड़कियां किचन एवं बाथरूम के अंदर बंद पाई गई इसके बाद अब बड़ी कार्रवाई को लेकर राजस्व विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की तरफ से जमीन की पैमाइश की गई है। हालांकि छापेमारी के बाद से ही मदरसा संचालक फरार है मिली जानकारी के अनुसार मदरसा संचालक राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग को कोई ऐसा दस्तावेज नहीं सौंप सका है जिससे यह पता लगाया जा सके की लड़कियां कहां के रहने वाली है। 

मदरसे की फंडिंग और जमीनी हकीकत को लेकर सभी पहलुओं पर जांच टीमें जांच पड़ताल में जुटी हुई है।उप जिलाधिकारी अश्वनी पांडे ने बताया कि उच्च अधिकारियों की तरफ से दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके क्रम में मदरसे के दस्तावेज, बैंक बैलेंस, फंडिंग और किस प्रकार का स्कूल चल रहा था इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी।