प्रतापगढ़ में अवैध असलहा तस्करी का भंडाफोड़, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

मांधाता पुलिस व स्वाट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा तस्करी करने वाले एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस दौरान 5 अवैध पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद किए हैं।

प्रतापगढ़ में अवैध असलहा तस्करी का भंडाफोड़, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जिले की मांधाता पुलिस व स्वाट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा तस्करी करने वाले एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस दौरान 5 अवैध पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद किए हैं।

कार्रवाई में पुलिस ने राजाराम नामक कुख्यात असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ जिले के कई थानों में कुल 21 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व मांधाता एसओ अरविंद सिंह और स्वाट टीम प्रभारी अमित कुमार चौरसिया ने किया। कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

एसपी दीपक भूकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी कार्रवाई का खुलासा किया और बताया कि जिले में अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए इसी तरह आगे भी अभियान चलाया जाएगा।