थानाध्यक्ष के सरकारी आवास से हुई 35 लाख की ज्वेलरी चोरी का छह दिन में खुलासा
शहर कोतवाली क्षेत्र में थानाध्यक्ष के सरकारी आवास से हुई करीब 35 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी की वारदात का पुलिस ने मात्र छह दिनों में सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच बाल अपचारियों को संरक्षण में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
हरदोई/जनमत न्यूज। शहर कोतवाली क्षेत्र में थानाध्यक्ष के सरकारी आवास से हुई करीब 35 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी की वारदात का पुलिस ने मात्र छह दिनों में सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच बाल अपचारियों को संरक्षण में लेकर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों से चोरी किए गए आभूषणों की बड़ी मात्रा बरामद की गई है। पकड़ी गई महिलाएं कबाड़ बीनने के बहाने इलाके में घूमकर बच्चों की मदद से तालाबंद मकानों की रेकी करवाती थीं और सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम देती थीं।
घटना 9 नवंबर की है, जब सवायजपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार शीतकालीन वर्दी लेने पुलिस लाइन स्थित अपने सरकारी आवास पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर पता चला कि उनकी शादी में माता-पिता द्वारा दिए गए लगभग 20 लाख रुपये के सोने के आभूषण और पत्नी को उपहार स्वरूप मिले करीब 15 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए हैं। दो दिन बाद 11 नवंबर को उन्होंने शहर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर कोतवाली शहर पुलिस के साथ स्वाट व सर्विलांस टीम को जांच में लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की गतिविधियों को ट्रैक किया। जांच में सामने आया कि आरोपी महिलाएं कबाड़ बीनने के बहाने घरों के आसपास चक्कर लगाती थीं। वे बच्चों को पहले घर के भीतर भेजतीं, जो आभूषणों व सामान की लोकेशन पहचानने के बाद दरवाज़ा खुलवाते थे। इसके बाद महिलाएं घर में दाखिल होकर चोरी कर फरार हो जाती थीं। थानाध्यक्ष के आवास में भी इसी modus operandi का प्रयोग किया गया।
पुलिस ने छापेमारी कर ज्योति पत्नी अरविंद, कल्पना पत्नी विनोद निवासी प्रगति नगर कोतवाली देहात, लक्ष्मी पत्नी राजेश निवासी जिप्सनगंज पुल के निकट तथा धीरेंद्र उर्फ धीरू पुत्र अनिल निवासी रेलवेगंज पुरानी गल्लामंडी को गिरफ्तार किया है। पाँच बाल अपचारियों को भी संरक्षण में लिया गया है। आरोपियों से एक गले का हार, एक मंगलसूत्र, आठ अंगूठियां, दो चेन, एक मांग टीका, चार जोड़ी पायल, एक जोड़ी झुमके तथा एक जोड़ी टॉप्स बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में लगी है, वहीं मामले में आगे की जांच जारी है।

Janmat News 
