मूक-बधिर से दुष्कर्म करने वाले दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
बलरामपुर जिले में एक मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में वांछित दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में वांछित दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा गया।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकुर वर्मा पुत्र चन्द्रदेव और हर्षित पाण्डेय पुत्र प्रयाग दत्त के रूप में हुई है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होने पर उन्हें तुरंत मेडिकल के लिए भेजा गया है।
एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों पर मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म का गंभीर आरोप है और शीघ्र ही मामले का पूरा अनावरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में महिलाओं और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।