Rohit-Virat को अगर खेलना है 2027 Cricket World Cup, तो माननी होगी BCCI की ये शर्त
रोहित शर्मा और विराट कोहली अगर 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं तो उन्हें BCCI की सख्त शर्त माननी होगी। इरफान पठान ने दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है ताकि वे मैच फिटनेस बनाए रख सकें।

स्पोर्ट्स डेस्क,जनमत न्यूज़:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे फॉर्मेट में भविष्य अब भी अनिश्चित बना हुआ है। दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और टी20I फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए अब उनका खेल समय केवल वनडे तक सीमित रह गया है — वह भी ऐसे समय में जब वनडे मैच बहुत कम खेले जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर रोहित और विराट को 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलना है, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में खेलकर अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी।
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा — “रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती मैच फिटनेस होगी। सामान्य फिटनेस और मैच टाइम फिटनेस में फर्क होता है। उन्हें नियमित रूप से घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।”
इरफान पठान ने यह भी कहा कि रोहित और विराट दोनों जानते हैं कि क्या करना है और उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है, लेकिन वनडे मैचों के बीच लंबे अंतराल के कारण उन्हें गेम टाइम की जरूरत होगी। “जब आप लगातार क्रिकेट नहीं खेलते, तो लय बनाए रखना मुश्किल होता है। अगर वे घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेंगे तो यह उनके लिए और टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होगा।”
इससे पहले चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने भी साफ कहा था कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में चयन की रेस में हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा।
उन्होंने बयान दिया था — “हमने नीति बना ली है कि जो भी खिलाड़ी टीम से बाहर है या उपलब्ध है, उसे घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। पिछले सीजन में विराट और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी भी घरेलू मैच खेलते नजर आए थे।”
रोहित शर्मा अब टीम की वनडे कप्तानी से भी हट चुके हैं, जिससे उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं, लेकिन वनडे मैचों की सीमित संख्या के चलते दोनों को लगातार क्रिकेट खेलकर खुद को तैयार रखना होगा।
इरफान पठान का मानना है कि — “अगर दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, तो उनका 2027 वर्ल्ड कप खेलने का सपना पूरा हो सकता है।”