ईरान-इज़राइल युद्ध पर अलीगढ़ की आर्टिस्ट ने बनाई भावुक पेंटिंग, पीएम मोदी के 'ऑपरेशन सिंधु' की सराहना
ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर जहां दुनियाभर में चिंता का माहौल है, वहीं अलीगढ़ की एक आर्टिस्ट डॉ. लक्ष्मी गौतम ने अपनी पेंटिंग के जरिए शांति और मानवता का संदेश दिया है। इस विशेष कलाकृति में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास ‘ऑपरेशन सिंधु’ की सराहना की है।

अलीगढ़/जनमत:-ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर जहां दुनियाभर में चिंता का माहौल है, वहीं अलीगढ़ की एक आर्टिस्ट डॉ. लक्ष्मी गौतम ने अपनी पेंटिंग के जरिए शांति और मानवता का संदेश दिया है। इस विशेष कलाकृति में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास ‘ऑपरेशन सिंधु’ की सराहना की है।
डॉ. लक्ष्मी गौतम का कहना है कि वे समाज में हो रहे गंभीर मुद्दों को अपनी कला के माध्यम से उजागर करने का प्रयास करती हैं। उन्होंने कहा, “ईरान और इज़राइल के बीच जो युद्ध हो रहा है, वह बेहद दुखद है। इसमें मासूम लोगों की जान जा रही है। इतिहास गवाह है कि हर युद्ध ने केवल मानवता को नुकसान पहुंचाया है – चाहे वह जानमाल का हो या पर्यावरण का।”
पेंटिंग में दोनों देशों के बीच संवाद और शांति की अपील की गई है। युद्ध की विभीषिका को दर्शाते हुए मासूमों की पीड़ा को उकेरा गया है। साथ ही, एक शांति के प्रतीक कबूतर को चित्रित कर यह संदेश दिया गया है कि दोनों देश बातचीत के माध्यम से अपने विवादों को सुलझाएं।
डॉ. गौतम कहती हैं, “मेरी इस पेंटिंग का उद्देश्य यह दिखाना है कि अगर हम वसुधैव कुटुंबकम की भावना से चलें – जिसमें पूरी दुनिया को एक परिवार माना जाता है – तो कोई युद्ध नहीं होगा। हमें मिल-जुलकर समाधान निकालना चाहिए, न कि लड़ाई कर निर्दोषों की जान लेना।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंधु” के तहत भारतीयों को सुरक्षित देश वापस लाना हमारे नेतृत्व की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है।
पेंटिंग के माध्यम से डॉ. गौतम ने न केवल युद्ध के खिलाफ एक कलात्मक विरोध दर्ज किया है, बल्कि वैश्विक नेताओं को शांति की ओर प्रेरित करने की एक गंभीर कोशिश भी की है।