प्रतापगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हमला, अखिलेश यादव पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर तीखे हमले किए। इटावा में कथावाचक मुकुंदमणि यादव के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को घेरा। मौर्य ने कहा कि कथा व्यास की पीठ पर बैठने वाले व्यक्ति का समाज में सम्मान होना चाहिए।

प्रतापगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हमला, अखिलेश यादव पर साधा निशाना

प्रतापगढ़/ जनमत:- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर तीखे हमले किए। इटावा में कथावाचक मुकुंदमणि यादव के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को घेरा। मौर्य ने कहा कि कथा व्यास की पीठ पर बैठने वाले व्यक्ति का समाज में सम्मान होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव जातिगत राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं।

डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि मुकुंदमणि यादव के मुंडन मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र और संविधान की हत्या की है। मौर्य ने आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर कहा कि यह लोकतंत्र पर काला धब्बा था, जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता में बने रहने के लिए थोपा था। भाजपा इस दिन को ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’ के रूप में मना रही है।

कांग्रेस-सपा गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए मौर्य ने कहा, “जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लागू किया, उसी से आज सपा हाथ मिला रही है। यह दर्शाता है कि सत्ता के लिए सिद्धांतों को किनारे रखा जा रहा है।”

डिप्टी सीएम की यह प्रेस वार्ता राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय राजनीति के प्रमुख मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।