विद्यालय मर्जर नीति के खिलाफ ऊंचाहार में AJP का जोरदार प्रदर्शन, सरकार पर संरक्षण का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए मांग की कि विद्यालय मर्जर नीति को तत्काल वापस लिया जाए, क्योंकि यह ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक है।

रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली के ऊंचाहार में सोमवार को विद्यालय मर्जर नीति के खिलाफ माहौल पूरी तरह आंदोलित रहा। स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देशन में अजय प्रताप पार्टी (AJP) कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार रैली निकाली और सरकार के फैसले को जनता विरोधी बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया।
यह रैली पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम चंद्र मौर्य के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए मांग की कि विद्यालय मर्जर नीति को तत्काल वापस लिया जाए, क्योंकि यह ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक है।
रैली के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेम चंद्र मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने 11 लाख रुपये का कथित चेक देने वाले आशीष तिवारी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “यह वही जिला बदर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसका पूरा परिवार अपराध की जमीन पर पला है। ऐसे खूँखार अपराधी का फर्जी चेक देना महज़ नौटंकी है।”
प्रेम चंद्र मौर्य ने सवाल उठाया कि अगर यह अपराधी आज खुलेआम घूम रहा है, तो क्या यह मान लिया जाए कि उसे सरकार की खुली सरपरस्ती और संरक्षण प्राप्त है? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने विद्यालय मर्जर नीति पर पुनर्विचार नहीं किया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।