अमघटी जंगल में नग्न अवस्था में मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी
स्थानीय लोगों की सूचना पर सादुल्लाह नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बलरामपुर/जनमत न्यूज़। जनपद के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमघटी जंगल में रविवार की सुबह एक युवक की नग्न अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान कर्ता राम उर्फ करतु वर्मा पुत्र बालेदीन वर्मा, निवासी गोकुला बुजुर्ग (मौहरवा) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर सादुल्लाह नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लाश के नग्न अवस्था में मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।