जिले के विकास कार्यों और SIR पुनरीक्षण पर प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने की अहम बैठक

बैठक में मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की तथा SIR (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) को लेकर चुनाव आयोग द्वारा लागू निर्देशों पर चर्चा की।

जिले के विकास कार्यों और SIR पुनरीक्षण पर प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने की अहम बैठक
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज़। प्रभारी मंत्री संदीप सिंह सोमवार देर शाम एटा पहुंचे, जहां कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिले के अधिकारियों एवं पार्टी की कोर समिति के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की तथा SIR (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) को लेकर चुनाव आयोग द्वारा लागू निर्देशों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और चुनाव आयोग इसके हर चरण की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों का कोई आधार नहीं है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर BLO की मदद करें ताकि पुनरीक्षण कार्य समय से और सही तरीके से पूरा हो सके।

संदीप सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। बैठक में आम जनता से प्राप्त शिकायतों को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

मंत्री ने कहा कि जो समस्याएं जिला स्तर पर निस्तारित हो सकती हैं उन्हें तत्काल सुलझाया जाएगा। जो मामले मुख्यमंत्री स्तर के हैं उन्हें भी तत्काल प्रेषित कर समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं इन बैठकों के माध्यम से सामने रखें।

प्रभारी मंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी, दुलारे सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी नागेंद्र नारायण मिश्रा सहित जिले के तमाम आलाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।