नई दिल्ली में VRDL कॉन्क्लेव-2025 का अनुप्रिया पटेल ने किया उद्घाटन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को नेशनल वायरस रिसर्च एंड डायग्नॉस्टिक लेबोरेटरी (VRDL) कॉन्क्लेव -2025 का भव्य उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया।

नई दिल्ली में VRDL कॉन्क्लेव-2025 का अनुप्रिया पटेल ने किया उद्घाटन
REPORTED BY - RAJNISH CHHBI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

नई दिल्ली/जनमत न्यूज। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को नेशनल वायरस रिसर्च एंड डायग्नॉस्टिक लेबोरेटरी (VRDL) कॉन्क्लेव-2025 का भव्य उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत स्वास्थ्य अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है और वैश्विक स्तर पर नए मानक स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (DHR), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और VRDL नेटवर्क ने महामारी और संक्रमण जैसी चुनौतियों से निपटने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है और “सुरक्षा के प्रहरी” की तरह समाज की सेवा की है।

इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने इन-विट्रो डायग्नॉस्टिक्स (IVD) वेलिडेशन पोर्टल और वेलिडेशन प्रोटोकॉल्स का भी शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल अनुसंधान की प्रक्रियाओं को तेज, पारदर्शी और उद्योग-हितैषी बनाएगा। इसके माध्यम से नए टेस्ट और तकनीक जल्द ही सुरक्षित तरीके से देशभर में उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत, आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक स्वास्थ्य अनुसंधान तंत्र का निर्माण कर रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि नेशनल वन हेल्थ मिशन के तहत पहली बार 13 मंत्रालयों और विभागों को एक साझा मंच पर लाया गया है, जो पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत अब संक्रमणों की शुरुआती पहचान से लेकर स्वदेशी टेस्ट वेलिडेशन तक कई क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने इस कॉन्क्लेव को वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और उद्योग जगत के लिए एक साझा मंच बताते हुए कहा कि यह प्रयास आने वाले समय में आत्मनिर्भर भारत के स्वास्थ्य विजन को और सशक्त बनाएगा।