मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने किया नामांकन

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और कई मंत्री चुनावी जनसभा में शामिल हुए

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने किया नामांकन

अयोध्या/जनमत। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और कई मंत्री चुनावी जनसभा में शामिल हुए। वहीं चुनावी जनसभा में संपन्न होने के बाद भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में सभी ने शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन स्थल पहुँचे। कचहरी परिसर में कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर कई नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।इस मौक़े पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा ने नेता पुत्र को ही टिकट दिया है। जनता वंशवाद को नकार देगी और मिल्कीपुर में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करेगी। डबल इंजन की सरकार में सभी को विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गरीबों को पक्का घर, शौचालय, राशन और पक्की सड़क दी जा रही है। जनता सपा के परिवारवाद को नकार देगी और भाजपा की उपचुनाव में एक तरफा जीत होगी।वही मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया है कि उपचुनाव में भाजपा जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस संविधान के मुद्दे पर पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी हैं। इन लोगों ने हमेशा ही कानून और संविधान का उल्लंघन किया है। कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपा। यह दुर्भाग्य है कि जिस कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव को जेल में डाला सपा उन्हीं का समर्थन कर रही है। ये लोग अब अफवाह पैदा कर रहे हैं अफवाह एक बार चलती है बार-बार नहीं चलती है। ये लोग आम जनता के हकों पर डाका डालते रहे हैं। सरकारी खजानों पर डाका डाला अब जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। 

Reported by Azam Khan