पुलिस ने चर्चित फलहारी बाबा हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर किया खुलासा
पुलिस ने चर्चित फलहारी बाबा साधू हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कुशीनगर/जनमत। पुलिस ने चर्चित फलहारी बाबा साधू हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चाकू व कपडा बरामद कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने मीडिया के सामने घटना का खुलासा करते हुए कहाकि बेटे के इंतकाम में हैवान बना पिता अपने दोस्त के साथ मिलकर रामजानकी मंदिर के पुजारी फलहारी बाबा की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दिया था। और मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने मात्र 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बतादें कि चर्चित फलहारी बाबा का शव बीते 13 जनवरी को सुबह में कुशीनगर जनपद के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के अमवांखास गांव के कपरधिक्का स्थित मंदिर से कुछ ही दूरी पर बरामद किया था। ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई तो वे उग्र हो गए। और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने से महज 1 किमी की दुरी पर हुए हत्याकांड को लेकर कार्यवाई की मांग करने लगे। देखते ही देखते मामला राजनीतिक तुल पकड़ लिया और यह मामला काफी हाईप्रोफाइल मर्डर हो गया। पहले आधा दर्जन थाने की पुलिस ने कमान संभाला फिर पूरे जनपद से 1 दर्जन से अधिक थानों की पुलिस व पीएसी लगाकर मामला कमांड में लाया गया। हालांकि राजनीतिक दबाव व लोगों की नाराजगी को देखते हुए एसपी ने पुलिस की कई टीम घटना के खुलासे में लगा दिया।
मीडिया के सामने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि मंदिर के पुजारी फलाहारी बाबा के पास गांव के ही राजकरन महतो का एक लड़का नन्दलाल रहता था। जिसे साधू अपना अपना उत्तराधिकारी बनाने की बात कह कर 9 साल की उम्र से अपने ही पास रखे थे। लेकिन लगभग 3 साल पहले साधू बाबा नाराज होकर डाट-फटकार लगाते हुए नन्दलाल को अपने पास से भगा दिया। बताया जा रहा है कि इससे क्षुब्ध होकर नन्दलाल नारायणी नदी में कूदकर आत्महत्या कर लिया था। तभी से बदले की आग में जल रहे राजकरन उचित मौके की तलाश में था, कि उसे कब मौका मिले। जिससे अपने बेटे नन्दलाल के मौत का बदला रामजानकी मंदिर के पुजारी फलहारी बाबा का हत्या करके ले सके। इसी बीच बरवापट्टी थाने के अमवाखास गांव के कपरधिक्का निवासी मुख्य आरोपी राजकरन महतो की दोस्ती बिहार प्रान्त के पश्चिमी चंपारण के भितहा थाना क्षेत्र के भुईंधरवा गांव निवासी मनोज शर्मा से हो गई। जिसके साथ मिलकर राजकरन पुजारी के हत्या करने की साजिश रच डाली। और मौका मिलते ही दोस्त मनोज के साथ चाकू लेकर रात में रामजानकी मंदिर पहुँच गया। पुजारी पर ताबड़तोड़ वार करके बाबा को लहूलुहान कर दिया। पुलिसिया कहानी के मुताबिक पुजारी मंदिर से निकलकर भागते हुए सड़क पर जाकर गिर गया। जिसके बाद राजकरन और मनोज ने मिलकर साधू बाबा के सीने पर भी चाकू से कई बार वार करके मौके से फरार हो गए। कुशीनगर की स्वाट टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बरवापट्टी थाने की पुलिस के सहयोग से हत्याकांड का पर्दाफाश किया है।
REPORTED BY - PRADEEP YADAV
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR