हीट वेब को लेकर औरैया जिला प्रशाशन मुस्तैद
वर्तमान समय में सूबे में पड़ रही भीषण गर्मी से जहां आम जनमानस बेहाल है वही यूपी का औरैया जनपद भी इस भीषण गर्मी से अछूता नहीं है।

औरैया/जनमत न्यूज। वर्तमान समय में सूबे में पड़ रही भीषण गर्मी से जहां आम जनमानस बेहाल है वही यूपी का औरैया जनपद भी इस भीषण गर्मी से अछूता नहीं है। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण पारा 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे हालातों में जिला प्रशाशन ने जनता और प्रशासनिक अधिकारियों समेत स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे मुस्तैद रहने की एडवाइजरी जारी की।
बतादें कि यूपी के औरैया जनपद में वर्तमान समय में पारा 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। आसमान से आग बरसाते सूरज की तपिश के कारण आमजन के साथ साथ पशु पक्षी भी बेहाल है। दिन के 11 बजते बजते रोड पर सन्नाटा सा दिखने लगता है। हर कोई ठंडी जगह पहुंचकर शरीर को लपट से बचाना चाहता है।
ऐसे हालातों में जिला प्रशाशन भी एलर्ट मोड पर है। जिला प्रशाशन ने आम जनमानस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी। जिसमें आम जनमानस को धूप में न निकलने के साथ साथ अगर बहुत जरूरी हो तो सर को अंगौछे से ढक कर निकले। लगातार पानी पीने आदि का आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को एडवाइजरी जारी करते हुए जनपद के समस्त सीएचसी पीएचसी पर डाक्टरों को 24 घंटे मुस्तैद और एलर्ट मोड पर रहने के साथ साथ हीट वेव के मरीजों को अलग से रखने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने इसके साथ ही इन जूस शिकंजी समेत फलों की दुकानों आदि की चेकिंग आदि के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है।