बरेली-एटा पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
एटा जनपद में बरेली की स्पेशल टास्क फोर्स और एटा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ और एटा पुलिस ने छापामार कार्यवाही के दौरान 16 अवैध बने अध्वने तमंचे और जिंदा कारतूस, खोखा शस्त्र बनाने के उपकरण ,एक ऑटो बरामद किए हैं।

एटा/जनमत: एटा जनपद में बरेली की स्पेशल टास्क फोर्स और एटा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ और एटा पुलिस ने छापामार कार्यवाही के दौरान 16 अवैध बने अध्वने तमंचे और जिंदा कारतूस, खोखा शस्त्र बनाने के उपकरण ,एक ऑटो बरामद किए हैं।
एस एस पी एटा श्याम नारायण सिंह के निर्देशन पर अवैध शस्त्र तस्करों के विरुद्ध एस टी एफ बरेली ज़ोन और कोतवाली नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नगला चन्दन में बने मकान में छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से तीन अवैध शस्त्र तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मौके से 11 तमंचे 315 बोर,एक तमंचा 32 बोर,चार अधबने पौनिया 315 बोर,एक खोखा कारतूस 12 बोर,एक जिन्दा कारतूस 32 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व ऑटो बरामद किया है।पुलिस ने तीनों शस्त्र तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने सीनू पुत्र भोले निवासी ग्राम बाँकनेर थाना कोतवाली कासगंज उम्र 36 वर्ष,मीनू पुत्र भोले निवासी बाकनेर कासगंज,मोर सिंह पुत्र नंदराम निवासी शांति बिहार सुभाष नगर बरेली को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शस्त्र तस्कर सीनू, मीनू के विरुद्ध अलीगढ़ ,एटा जनपद में आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।आरोपी मोर सिंह के विरुद्ध कोतवाली बरेली और कोतवाली नगर एटा में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, उपनिरीक्षक अमित कुमार एसटीएफ बरेली शामिल रहे हैं।