बीड़ी श्रमिक बच्चों के लिए छात्रवृत्ति शिविर आयोजित, आयुक्त ने किया स्कूलों का निरीक्षण
श्रम कल्याण विभाग के आयुक्त आर.एस. वर्मा गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने बीड़ी श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन हेतु विशेष शिविर का आयोजन कराया।

रायबरेली / जनमत न्यूज। श्रम कल्याण विभाग के आयुक्त आर.एस. वर्मा गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने बीड़ी श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन हेतु विशेष शिविर का आयोजन कराया।
इस दौरान आयुक्त ने फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज, वसी नकवी इंटर कॉलेज, एमएम पब्लिक स्कूल दरीबा, कंपोजिट प्राथमिक बालिका विद्यालय किला, अपर प्राइमरी स्कूल किला बालिका, वसी नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज सहित कई सरकारी और अशासकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्डधारक मजदूर परिवारों के बच्चों से संवाद किया और उन्हें सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं के फार्म भरने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का शिविर बीड़ी श्रमिक औषधालय त्रिपुला में प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजित होता रहेगा।
इस अवसर पर डॉ. अखिल एस व औषधालय स्टाफ उपस्थित रहा। आयुक्त वर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि श्रमिक परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ मिले ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।