जमीनी विवाद में तड़तड़ाई गोलियां, दो महिलाओं को लगी गोली

जनपद प्रतापगढ़ में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। दबंगों ने खेत में दौड़ाकर फायरिंग कर दी, जिसमें दो महिलाओं को गोली लगने की सूचना है।

जमीनी विवाद में तड़तड़ाई गोलियां, दो महिलाओं को लगी गोली
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जनपद प्रतापगढ़ में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। दबंगों ने खेत में दौड़ाकर फायरिंग कर दी, जिसमें दो महिलाओं को गोली लगने की सूचना है।

घटना के दौरान दबंगों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। गोलियों की तड़तड़ाहट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।