होटल और मैरिज लॉन में संदिग्ध गतिविधियों का पुलिस ने किया भंडाफोड़

कसया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने देवरिया रोड स्थित पर्ल होटल और एनएच-28 किनारे उत्सव मैरिज लॉन पर छापेमारी कर संदिग्ध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया।

होटल और मैरिज लॉन में संदिग्ध गतिविधियों का पुलिस ने किया भंडाफोड़
REPORTED BY - PRADEEP YADAV, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कुशीनगर/जनमत न्यूज। कसया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने देवरिया रोड स्थित पर्ल होटल और एनएच-28 किनारे उत्सव मैरिज लॉन पर छापेमारी कर संदिग्ध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से लगभग 10 युवतियों/महिलाओं और 6 युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। सूत्रों के अनुसार, स्थानीय प्रशासन को देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

छापेमारी का नेतृत्व सीओ कसया कुंदन सिंह और नायब तहसीलदार संदीप कुमार ने किया। वहीं, थानाध्यक्ष कसया अमित शर्मा, चौकी प्रभारी हाइवे एसआई विवेक पांडेय और महिला पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही।

प्रशासन ने पर्ल होटल और उत्सव मैरिज लॉन को सील कर दिया है। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।