बिहार: दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, पप्पू यादव ने लगाया आरोप; PM मोदी ने की यह अपील
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे व अंतिम चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इसको लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
पटना/जनमत न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे व अंतिम चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इसको लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
आज की वोटिंग से 20 जिलों की 122 सीटों के 1302 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इसमें 12 मंत्री भी शामिल हैं। मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं।
बगहा के 22 गांवों ने किया वोटिंग का बहिष्कार
बगहा जिले के रामनगर विधान सभा दोन क्षेत्र के 22 गांव के 18 बूथों पर 15000 के करीब मतदाता वोट नहीं देने की मांग पर अड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, एक भी मतदाता बूथ पर नहीं पहुंचे। ग्रामीण पुल, सड़क, स्कूल और बिजली की मांग कर रहे हैं।
पप्पू यादव ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पोलिंग बूथ नंबर 49, 45 पर लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। वोटरों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। मैंने DM से बात की।
अभी जिस तरह से चीजें हो रही हैं, वह गलत है। लोकतंत्र की अच्छी परंपराओं को बनाए रखें। मैं बस इतना जानता हूं कि सीमांचल और कोसी जिसके साथ खड़े होंगे, वही सरकार बनाएगा।
PM मोदी ने युवाओं से की ये अपील
बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान की अपील की है। उन्होंने X पर ट्वीट कर लिखा, "बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है।
सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।"
वोटरों में उत्साह, सुबह से ही लगने लगी लाइन
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के लिए सीतामढ़ी में एक पोलिंग बूथ के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे हुए हैं। 20 जिलों की 122 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।

Janmat News 
