बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल ने किया "द बिरला लॉन्चपैड" का आयोजन, विद्यार्थियों का होगा सर्वांगीण विकास

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, बीकेटी कैंपस, लखनऊ द्वारा "द बिरला लॉन्चपैड" का आयोजन 23 से 25 जनवरी तक किया जा रहा है।

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल ने किया "द बिरला लॉन्चपैड" का आयोजन, विद्यार्थियों का होगा सर्वांगीण विकास
Published By- Diwaker Mishra

स्पेशल रिपोर्ट अभिलाष भट्ट/ सहयोग शैलेंद्र शर्मा  

लखनऊ/जनमत न्यूज़। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, बीकेटी कैंपस, लखनऊ द्वारा "द बिरला लॉन्चपैड" का आयोजन 23 से 25 जनवरी तक किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय अनुभवात्मक शिक्षण एवं साहसिक गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

इस आयोजन में साहसिक खेल, रचनात्मक कार्यशालाएँ, तकनीक आधारित गतिविधियाँ तथा विशेषज्ञों द्वारा संचालित सत्रों का अनूठा समन्वय देखने को मिलेगा, जिसमें विद्यार्थी एवं अभिभावक दोनों भाग ले सकेंगे। कक्षा से बाहर सीखने की अवधारणा को बढ़ावा देते हुए द बिरला लॉन्चपैड जिज्ञासा, रचनात्मकता, शारीरिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक संतुलन के विकास पर केंद्रित है।

कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में हॉट एयर बैलून राइड, ज़ॉर्निंग, तीरंदाज़ी, रैपलिंग का प्रदर्शन तथा 24 जनवरी को विशेष ड्रोन शो शामिल हैं। साथ ही, पेबल पेंटिंग, पॉट पेंटिंग (24 एवं 25 जनवरी) और कैंडल मेकिंग कार्यशालाएँ पूरे आयोजन के दौरान आयोजित की जाएँगी।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में "स्क्रीन टाइम कितना है ज़्यादा?" विषय पर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए विशेष कार्यशालाएँ तथा इननेट बायो-साइकोलॉजिकल पोटेंशियल डिस्कवरी एंड गाइडेंस सेशन (Innate Pro) का आयोजन किया जाएगा, जिसका संचालन प्रसिद्ध विशेषज्ञ फ़क्रे आज़म द्वारा किया जाएगा। मनोरंजन को और जीवंत बनाने के लिए खेल गतिविधियाँ एवं फूड स्टॉल्स भी उपलब्ध रहेंगे।

द बिरला लॉन्चपैड बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की अनुभवात्मक एवं मूल्य-आधारित शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करना और संतुलित विकास को प्रोत्साहित करना है।

यह आयोजन बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, बीकेटी कैंपस, लखनऊ में प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।