सनी देओल ने रामायण में हनुमान रोल और सीक्वल्स पर जताई चिंता
Sunny Deol on Ramayan: सनी देओल इस समय अपनी फिल्म जाट के प्रमोशन में व्यस्त हैं और मीडिया से लगातार बातचीत कर रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म रामायण को लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं, जिसमें वह हनुमान का किरदार निभा रहे हैं।

सनी देओल इस समय अपनी फिल्म जाट के प्रमोशन में व्यस्त हैं और मीडिया से लगातार बातचीत कर रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म रामायण को लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं, जिसमें वह हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। अब सनी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि वह इस रोल को बड़े ही संयम और सावधानी से निभाना चाहते हैं, ताकि कोई भी गलती न हो।
पिंकविला से बातचीत में सनी देओल ने कहा, "एक अभिनेता का काम सिर्फ प्रदर्शन करना है। हम किरदार के प्रति उत्साहित होते हैं, लेकिन असल चुनौती यह होती है कि उस किरदार को सही तरीके से निभाया जाए। हम हमेशा निर्देशक पर विश्वास करते हैं क्योंकि यह उनका काम है। आजकल हमारे पास इतनी बेहतरीन तकनीक है, जिससे हम अपनी कल्पनाओं को हकीकत में बदल सकते हैं। मुझे याद है, जब मैंने पहली बार सुपरमैन फिल्म देखी थी, तो हैरान था कि इसे उड़ाया कैसे गया। ऐसा लगता था कि सुपरमैन सच में उड़ रहा है। भारत में भी तकनीक अब काफी उन्नत हो रही है। अब 'चल जाएगा' का एटीट्यूड काम नहीं करता। हम परफेक्शन की कोशिश करते हैं।"
सनी देओल ने रामायण पर भी बात की और कहा, "हम इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। नमित (प्रोड्यूसर) इसे बना रहे हैं और मैं उन्हें कई सालों से जानता हूं। वह हमेशा से इस फिल्म को बनाना चाहते थे और अब उन्हें परफेक्ट सब्जेक्ट मिल गया है। हनुमान का रोल निभाना आसान नहीं है क्योंकि हम नहीं चाहते कि कुछ भी गलत हो जाए।"
इसके अलावा, सनी देओल ने अपनी फिल्मों के सीक्वल्स पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि गदर 2 के बारे में उन्हें डर था और वह नहीं चाहते थे कि फिल्म उसी जगह पर खत्म हो, जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। लेकिन अंत में, उन्होंने कहानी को पसंद किया और फिल्म की शूटिंग शुरू की। अब बॉर्डर 2 को लेकर भी सनी को लगता है कि बहुत समय हो चुका है।