सड़क किनारे पड़ा मिला पूर्व प्रधान का शव

जिले में एक पूर्व प्रधान का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है मौके पर उसकी बाइक पड़ी थी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और परिजन इसको हत्या बता रहे हैं।

सड़क किनारे पड़ा मिला पूर्व प्रधान का शव
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत। जिले में एक पूर्व प्रधान का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है मौके पर उसकी बाइक पड़ी थी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और परिजन इसको हत्या बता रहे हैं। शव को देखकर लोग हत्या की आशंका जाता रहे हैं। वहीं पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है।
बतादें कि बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के तेरवा गांव के पास एक युवक का शव पड़ा देखा गया और पास में ही बाइक भी मिली है। जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मृतक की पहचान मुन्नालाल निवासी नूरपूर हथौड़ा के रूप में हुई। मृतक गांव का पूर्व प्रधान था। घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देखकर हत्या के आरोप लगाए है। सूचना पाकर सीओ बिलग्राम भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का लग रहा है। सभी विन्दुओं पर पड़ताल की जा रही है। और जांचोपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाई की जाएगी।