पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके में देर रात्रि गस्त के दौरान पुलिस और हिस्ट्रीशीटर शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने के चलते घायल हो गया।

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल

अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके में देर रात्रि गस्त के दौरान पुलिस और हिस्ट्रीशीटर शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने के चलते घायल हो गया। पुलिस ने गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार करते हुए पुलिस सुरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश के ऊपर अलीगढ़ समेत आसपास के अन्य जनपदों में करीब दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। थाना गाँधीपार्क पुलिस व क्रिमिनल इंटेजीजेंस विंग की संयुक्त टीमों द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए वांछित हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ थाने पर अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी द्वितीय राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि थाना गांधी पार्क पुलिस और क्राइम टीम की संयुक्त टीमों द्वारा कई थानो से वांछित चल रहे 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त कालू उर्फ देवेंद्र पुत्र राजकुमार पला रोड, थाना सासनी गेट क्षेत्र निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिस पर अलीगढ़ समेत आसपास के अन्य जनपदों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। पुलिस टीम के द्वारा बुधवार की देर रात्रि गश्त के दौरान भदेसी पुल पर पुलिस की गाड़ी को जाते हुए देखकर एक व्यक्ति द्वारा मौके से भाग कर छुपने का प्रयास कियागया। जिससे शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को रोक कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायर कर दिए। इस पर चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गई। पुलिस की गोली पैर में लगने के चलते बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में थाने पर अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

REPORTED BY - AJAY KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR