झूलेलाल वार्ड के निवासियों ने विद्युत विभाग के जेई व लाइन मैन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
राम नगरी अयोध्या में बिजली विभाग के जेई और लाइनमैनों की मनमानी को लेकर झूलेलाल वार्ड के स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

अयोध्या/जनमत। राम नगरी अयोध्या में बिजली विभाग के जेई और लाइनमैनों की मनमानी को लेकर झूलेलाल वार्ड के स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड के पार्षद व निगम कार्य समिति के सदस्य अभिनव पांडे के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं पार्षद और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग के जेई द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों से बिजली बिल का बकाया कुछ-कुछ करके जमा करते रहने को बोला गया था जिसके अनुपालन में क्षेत्रीय जनता ने पार्ट पेमेन्ट कर रहे है। परंतु भुगतान करने के बाद भी हफ्ते 10 दिन के भीतर लाइट काट दी जा रही है। जनता तो दूर जनप्रतिनिधि का भी फोन जेई द्वारा जल्दी नहीं उठाया जाता। इस मनमानी से जनता बहुत त्रस्त है। रूथानीय जनता का कहना है कि यदि विभाग के कर्मचारियों ने अपनी कार्यशैली ना बदली तो हम बड़े आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इसके साथ ही लोगों ने बताया कि गलियों में तार लटक रहे है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते है। इसके साथ ही वोल्टेज कब बढ़ जाये और घरों के उपकरण ध्वस्त हो जाए कुछ पता नहीं। कभी-कभी बोल्टेज इतना कम रहता है कि बिजली का होना न होना एक बराबर रहता है। यह समस्याएँ आये दिन की है।
उन्होंने कहाकि शहर में पता नहीं कितने सरकारी विभागों में लाखों का बिल बकाया है जिनका कनेक्शन काटना तो दूर किस्तों में भी बिल भुगतान करा पाना विद्युत विभाग के लिए सम्भव नहीं है। उन्होंने कहाकि आए दिन बिजली के खम्भों से जानवरों आदि को करन्ट लगने का खतरा बना रहता है। कई ऐसी घटनाएं होने के बाद खम्भों पर प्लास्टिक के तिरपाल लगाये जाने का आदेश है लेकिन अभी तक सभी खम्भों पर नही लगा है। इन सभी समस्याओं के बाद भी क्षेत्रीयजन पूरा सहयोग करते है। लोगों ने कहाकि सभी अपने बिलों को किस्तों में भुगतान कर रहे है। उसके बाद भी लाइनमैनों द्वारा बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है। जो लोग 200-400 रूपये तत्काल दे देते है। उनका कनेक्शन जोड़ दिया जाता है। और जो नहीं दे पाते है उनसे कहा जाता है कि जेई से बात किजिए तब जुड़ेगा।