जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने प्रशासन और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया कि तहसील ऊंचाहार के अधिकारियों ने उनके शस्त्र लाइसेंस की फाइल दो माह से रोक रखी है और खुलेआम पैसे की मांग की जा रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने प्रशासन और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया कि तहसील ऊंचाहार के अधिकारियों ने उनके शस्त्र लाइसेंस की फाइल दो माह से रोक रखी है और खुलेआम पैसे की मांग की जा रही है।

रंजना चौधरी ने लिखा कि संबंधित लेखपाल और कानूनगो की रिपोर्ट पहले ही लग चुकी है, बावजूद इसके अधिकारी फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहे। उन्होंने यह भी कहा कि जब जिला पंचायत अध्यक्ष जैसी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, तो आम जनता, गरीब, किसान और मजदूरों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इतना ही नहीं, उन्होंने एक अन्य पोस्ट में रायबरेली की एसओजी टीम पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि यह टीम अब “मान्यता प्राप्त लुटेरों की गैंग” बन चुकी है, जिसने ऊंचाहार क्षेत्र में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

रंजना चौधरी के इन बयानों ने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट वायरल हो गए हैं और जनता व राजनीतिक हलकों में इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा शुरू हो गई है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इन गंभीर आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देता है और क्या कार्रवाई होती है।