चंदौली में तेज रफ्तार का कहर, खड़ी ट्रक से टकराई ट्रक — क्लीनर की मौत, ड्राइवर गंभीर

पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया।

चंदौली में तेज रफ्तार का कहर, खड़ी ट्रक से टकराई ट्रक — क्लीनर की मौत, ड्राइवर गंभीर
REPORTED BY - UMESH SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

चंदौली/जनमत न्यूज। जनपद के सदर थाना क्षेत्र के लीलापुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप नेशनल हाईवे-19 पर देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक ट्रक खड़ी ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसे में ट्रक का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान क्लीनर की मौत हो गई।

हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने ट्रकों को किनारे हटवाकर नियंत्रित कर दिया। दुर्घटना में ट्रकों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।