औरैया: एआरटीओ से नाराज हुई भीड़, गाड़ी छोड़ ऑटो रिक्शा पर वापस लौटे

उप्र के औरैया जनपद में गाड़ियों का चालान काट रहे एआरटीओ को नाराज भीड़ का सामना करना पड़ा। गुस्साई भीड़ ने एआरटीओ को बैरंग लौटा दिया।

औरैया: एआरटीओ से नाराज हुई भीड़, गाड़ी छोड़ ऑटो रिक्शा पर वापस लौटे
Published By- Diwaker Mishra

औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट

औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद में गाड़ियों का चालान काट रहे एआरटीओ को नाराज भीड़ का सामना करना पड़ा। गुस्साई भीड़ ने एआरटीओ को बैरंग लौटा दिया।

नाराज भीड़ की एआरटीओ से तीखी झड़प हुई। सूत्रों के अनुसार एआरटीओ अपनी गाड़ी छोड़ ऑटो रिक्शा पर वापस लौटे। मामला औरैया कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति गेट के पास का है। मौके पर मौजूद औरैया कोतवाली पुलिस रही।