फर्रुखाबाद में महिला की जमीन पर कब्जे का आरोप: गेट लगाकर दबंगों ने की मारपीट की कोशिश, SP से लगाई गुहार
पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उसकी फरियाद पर ध्यान नहीं दिया। निराश होकर महिला ने अब पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
फर्रुखाबाद से वरूण दूबे की रिपोर्ट —
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। थाना शमशाबाद क्षेत्र के मीरा दरवाजा में एक महिला ने दबंगों पर जमीन पर अवैध कब्जा करने, धमकाने और मारपीट की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि जब वह मायके गई हुई थी, तभी रात के अंधेरे में दबंगों ने उसकी जमीन पर गेट लगाकर कब्जा करने का प्रयास किया।
महिला का आरोप है कि जिस जमीन पर कब्जा किया गया, उस स्थान पर निहास भरा हुआ था, जिसे हटाकर दबंगों ने गेट खड़ा कर दिया। जब महिला की बहू ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि लाठी-डंडे लेकर मारपीट के लिए भी आमादा हो गए। इतना ही नहीं, जान-माल की धमकी भी दी गई, जिससे परिवार में दहशत का माहौल है।
पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उसकी फरियाद पर ध्यान नहीं दिया। निराश होकर महिला ने अब पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों के भय से उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
महिला ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है ताकि उसकी जमीन वापस मिल सके और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जा सके। वहीं, स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है।

Janmat News 
