पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की घटना का किया खुलाशा, घटना में शामिल दोनों अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू व डण्डा बरामद !

वादी राम भरत वर्मा पुत्र बालेदीन वर्मा नि0 गोकुला बुर्जुग डीह थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर द्वारा दिनांक 06.10.2025 को थाना सादुल्लानगर में तहरीरी सूचना दी गई कि मेरे बड़े भाई कर्ता राम वर्मा जो प्राइवेट चिकित्सक का काम करते हैं.....

पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की घटना का किया खुलाशा, घटना में शामिल दोनों अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू व डण्डा बरामद !
REPORTED BY-GULAM NABI PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

बलरामपुर से जनमत न्यूज़ :- वादी राम भरत वर्मा पुत्र बालेदीन वर्मा नि0 गोकुला बुर्जुग डीह थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर द्वारा दिनांक 06.10.2025 को थाना सादुल्लानगर में तहरीरी सूचना दी गई कि मेरे बड़े भाई कर्ता राम वर्मा जो प्राइवेट चिकित्सक का काम करते हैं, दिनांक  05.10.2025 को बड़े भाई को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति का पशु बीमार है तो पशु के दवा इलाज हेतु  लगभग शाम 5.00 बजे घर से निकले काफी रात होने के बाद जब घर वापस नहीं आये तब हम लोगों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता न चला अगले दिन सुबह समय 7.00 बजे कुछ लोगों द्वारा हम लोगों को सूचना दी गयी कि मेरे भाई कर्ताराम वर्मा का शव मद्दौ भट्ठा जंगल में पड़ा है, जिसपर चोट के निशान लगे हुए हैं। किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी है तथा लाश को जंगल में छुपा कर भाग गये हैं। इस सूचना पर थाना सादुल्लानगर पर मु0अ0सं0 112/25 धारा 103(1), 238 (a) बी0एन0एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा थाना सादुल्लानगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 112/25 धारा 103(1), 238 (a) बी0एन0एस0 से संबंधित आने-जाने वाले मार्गों के CCTV फुटेज देखे गये एवं अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्तों 1. राजू उर्फ हुकुम अली पुत्र रिक्खीराम उर्फ सहमुल्ला स्थायी पता नि0 ग्राम हसनगढ़ थाना सोनहा जनपद बस्ती वर्तमान पता ग्राम मद्दौचौरा थाना सादुल्लानगर बलरामपुर 2. सूरज कुमार पुत्र राजकुमार उर्फ गोपाली नि0 मद्दौ चौरा थाना सादुल्लानगर बलरामपुर को अमघटी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू व डण्डा बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

अभियुक्तगणों से घटना के संबंध में पूंछताछ की गयी तो दोनों अभियुक्तों ने बताया कि मृतक कर्ताराम वर्मा मेरे गांव में जानवर के दवाइलाज हेतु आये थे उनकी मोटरसाइकिल खड़ी थी जिस  पर हम लोग टेक लगाकर बैठे थे जब कर्ताराम जानवर का दवाइलाज कर के वापस आये तो हम लोगों पर मोटर साइकिल पर बैठने को लेकर भड़क गये और बात विवाद करने लगे हम दोनों की बड़ी बेइज्जती मेरे गांव में ही कर दिये हम लोग उसी बात से गुस्सा हुए और योजना बनाकर रास्ते में सूनसान जगह देखकर उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके घेर कर हम लोगों ने कर्ताराम को मार दिया और लाश को मद्दो भठ्ठा जंगल में छिपा दिये और वहां से हम लोग भाग निकले ।