कर्ज से परेशान युवक ने नहर में लगाई छलांग, वीडियो बनाकर दोस्त को भेजा, तलाश जारी

आई टेल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां एकाउंटेंट के रूप में काम करता था। बताया जाता है कि साहिल पर 18 से 20 लाख रुपये का कर्ज था, जिससे वह काफी तनाव में था।

कर्ज से परेशान युवक ने नहर में लगाई छलांग, वीडियो बनाकर दोस्त को भेजा, तलाश जारी
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज। जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक युवक ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। घटना से पहले युवक ने पुल पर खड़े होकर एक वीडियो बनाया और दोस्त को भेजा, जिसमें उसने लाखों रुपए की व्यवस्था न कर पाने की मजबूरी जाहिर की और परिजनों का ध्यान रखने की बात कही।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान साहिल कश्यप (24 वर्ष), पुत्र जगदीश कश्यप निवासी मालगोदाम रोड, एटा के रूप में हुई है। वह आई टेल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां एकाउंटेंट के रूप में काम करता था। बताया जाता है कि साहिल पर 18 से 20 लाख रुपये का कर्ज था, जिससे वह काफी तनाव में था।

परिजनों के अनुसार, कंपनी संचालक पंकज गुप्ता, जो अपंजीकृत फाइनेंस का काम करते थे, लगातार साहिल पर दबाव बना रहे थे। इसी प्रेशर से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। युवक का छोटा भाई कबीर कश्यप ने बताया कि साहिल नौकरी और पैसों के दबाव से जूझ रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिलुआ प्रेमपाल सिंह पुलिस बल और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। देर शाम तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।