बधाई मांगने को लेकर किन्नर पर उत्पीड़न के आरोप, दो दर्जन महिलाएं पहुंचीं एसएसपी दफ्तर
महिलाओं का आरोप है कि रिया किन्नर ने बधाई मांगने के बहाने क्षेत्र में आतंक फैला रखा है।

मुजफ्फरनगर / जनमत न्यूज। जिले में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब करीब दो दर्जन महिलाएं सामूहिक रूप से एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और किन्नर रिया उर्फ अमरदीप के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।
महिलाओं का आरोप है कि रिया किन्नर ने बधाई मांगने के बहाने क्षेत्र में आतंक फैला रखा है। शिकायत में कहा गया कि अगर कोई परिवार अधिक पैसे नहीं देता, तो रिया किन्नर नंगी होकर अभद्र व्यवहार करती है, जिससे महिलाओं और परिवारों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
जैसे ही मामला एसएसपी दफ्तर पहुंचा, वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुरकाजी थाना पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।