नशे में युवक 50 फीट गहरे कुएं में गिरा, पुलिस-फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने बचाई जान !
रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र मे रविवार बीती देर रात थाना क्षेत्र के गेगासो चौकी अंतर्गत टीला मजरे मीठापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब नशे की हालत में अनिल पासवान पुत्र भगवानदीन (23 वर्ष) लगभग 50 फीट गहरे कुएं में गिर पड़ा।

रायबरेली से जनमत न्यूज़ :- सरेनी थाना क्षेत्र मे रविवार बीती देर रात थाना क्षेत्र के गेगासो चौकी अंतर्गत टीला मजरे मीठापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब नशे की हालत में अनिल पासवान पुत्र भगवानदीन (23 वर्ष) लगभग 50 फीट गहरे कुएं में गिर पड़ा। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू कर दिया।
इस बीच फायर ब्रिगेड टीम प्रभारी आनंद सिंह और गेगासो चौकी से कांस्टेबल दुर्योधन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से अनिल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में काली पुत्र गंगाधर ने विशेष साहस का परिचय दिया। ग्रामीणों और प्रशासन के इस सामूहिक प्रयास की क्षेत्र में सराहना हो रही है।