भू-माफियाओं की करोड़ो की जमीन पर चला बाबा का बुलडोजर
औरैया में एक बार फिर भू माफियाओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भू माफियाओं के चुंगल से 250 करोड़ की सरकारी जमीन पर बुलडोजर चलवा कर खाली करवाया गया।

औरैया/जनमत। औरैया में एक बार फिर भू माफियाओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भू माफियाओं के चुंगल से 250 करोड़ की सरकारी जमीन पर बुलडोजर चलवा कर खाली करवाया गया। बतादें कि इन जमीनों को भू माफियाओं द्वारा कब्जा करके प्लाटिंग के रूप में जिसको बेचा जा रहा था। जब इस बात की जानकारी प्रशासन को हुई तो प्रशासन ने सभी दस्तावेज देखकर इसे खारिज किया और फिर इस पर बुलडोजर चलवा कर खाली करवाया। इस कार्यवाही को लेकर जिले के भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
बतादें कि औरैया के दिबियापुर के ककरही मौजा का यह मामला है। जिले के दिबियापुर में एनटीपीसी एवं गेल इंडिया लिमिटेड जैसे नवरत्न कंपनियां होने के कारण यहां की जमीन सोने के भाव में देखी जाती है। वही दिबियापुर एवं आसपास की सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं की नजरें गड़ी गई थी। जहां पर औरैया के दिबियापुर के ककराही मौजा में भू माफियाओं द्वारा 250 करोड़ की जमीन पर कब्जा करके उसके फर्जी तरीके से डॉक्यूमेंट तैयार कराए गए।
जिसको लेकर प्रशासन द्वारा चेक किए गए और सभी को निरस्त करते हुए सरकारी जमीन पर जमकर बाबा जी के तीन तीन बुलडोजर चलाया गया। भू माफियाओं द्वारा इस जमीन को प्लाटिंग के रूप में बेच दिया गया। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सारी जमीन को खाली कराया गया। इस जमीन पर लोगों ने निर्माण कराए हुए थे जिसे तोड़ने में बुलडोजर भी पीछे हटता नजर आ रहा है।
इस कार्यवाही से जिले में इस समय भू माफियाओं में बुरी तरीके से खलबली देखने को मिल रही है। जहां भू माफियाओं से प्रशासन पहले भी सेहुद मौजा में कई हजार करोड़ की जमीन को खाली कर चुका था। लेकिन वही अबकी बार दिबियापुर के ककराही के सामने देखने को आई है। जहां वह माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके प्लाटिंग कर दी थी। प्लाट खरीदने वालों ने कंट्रक्शन भी कर रखा था। जैसे ही प्रशासन ने इस सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए तीन महाबली लगाएं तभी भूमाफियाओं में खलबली मच गई। वहीं जिलाधिकारी का कहना है इस तरीके से अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर लगातार बड़ी कार्रवाई की जाएगी।