फरिस्ता बना आरपीएफ कांस्टेबल जान की परवाह किये बिना बचाई महिला की जिन्दगी

ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उस समय बड़ा हादसा होते होते बचा जब चलती ट्रेन से उतरते समय महिला और पुत्र तथा पुत्री ट्रेन से नीचे गिर गए जिन्हें रेलवे के सिपाही ने अपना भी जान जोखिम में डालकर बचाया।

फरिस्ता बना आरपीएफ कांस्टेबल  जान की परवाह किये बिना बचाई  महिला की  जिन्दगी

भदोही (जनमत):-  उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही के  गोपीगंज नगर स्थित रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ पलट प्रवाह के दौरान एक और बड़ा हादसा होते होते बचा तब जब ट्रेन से उतर रही महिला यात्री ट्रेन से नीचे गिर गई।रविवार को ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उस समय बड़ा हादसा होते होते बचा जब चलती ट्रेन से उतरते समय महिला और पुत्र तथा पुत्री ट्रेन से नीचे गिर गए जिन्हें रेलवे के सिपाही ने अपना भी जान जोखिम में डालकर बचाया।

बताया जाता है प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम तिराय पोस्ट शाहीपुर निवासी सीमा शर्मा 38 वर्ष पुत्री खुशबू व पुत्र धीरज के साथ नई दिल्ली से वेटिंग टिकट पर शिवगंगा एक्सप्रेस के रिजर्वेशन बोगी में सफर कर रहे थे जिसमें काफी भीड़ थी, ट्रेन अपने नियत समय भोर के पांच बजकर पचास मिनट की जगह विलम्ब से लगभग 11 बजे दोपहर ज्ञानपुर रोड पहुची,ट्रेन खड़ी हुई लेकिन तीनो भीड़ के बीच फसे होने के कारण बाहर नही निकल पाए जब तक दरवाजे पर पहुचे ट्रेन आगे बढ़ने लगी, इस बीच सीमा शर्मा ट्रेन से उतरने लगी जिसपर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल जनार्दन सिंह यादव की निगाह पड़ी जो बगैर समय गवाए अपने जान की भी परवाह नही किए और महिला को पकड़ लिए साथ ही दोनो प्लेटफार्म पर गिर गए,

जिस दौरान मामूली रूप से महिला यात्री और आरपीएफ कांस्टेबल जनार्दन सिंह यादव घायल हो गए। वही मां को गिरते देख पुत्र धीरज और पुत्री खुशबू भी दरवाजे से कूद पड़े और मामूली रूप से दोनो घायल हुए। ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार सिंह परिजनों को सूचना देकर बुलाए और तीनों यात्रियों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दी। वही आरपीएफ के इस जवान के बहादुरी को लेकर घटना को देख रहे लोगो ने जहां सराहना की वही महिला और उसके परिजनों ने आभार जताया। घटना के दौरान प्लेटफार्म पर घटना को देख रहे यात्रियों ने रेलवे पुलिस के कार्यो की सराहना की और कहा आज रेलवे पुलिस ने मानवता की मिशाल पेश की और महिला यात्री की जान बचाई |

Reported By- Anand Tiwari 

Published By- Ambuj Mishra