चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा, तीन लोग हिरासत में
जिले में दो युवकों को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ,

हरदोई/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो युवकों को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना कोतवाली शहर क्षेत्र के धन्नूपुरवा गांव की बताई जा रही है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि दो युवकों को रस्सी से पेड़ से बांधकर उन्हें गालियां दी जा रही हैं और बेरहमी से पीटा जा रहा है। पीड़ितों की पहचान मोहित और सुशील के रूप में हुई है। जैसे ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि “प्रकरण में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।”
पुलिस का कहना है कि चाहे आरोप कुछ भी हो, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती। दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।