दीपोत्सव पर सीएम योगी करेंगे श्री राम का राजतिलक

राज्याभिषेक समारोह के लिए राज दरबार की थीम पर रामकथा पार्क सजकर तैयार हो गया है।

दीपोत्सव पर सीएम योगी करेंगे श्री राम का राजतिलक
Published By - ANKUSH PAL

अयोध्या  (जनमत) :- रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू किनारे रामकथा पार्क में 19 अक्तूबर को श्रीराम का राजतिलक करेंगे। राज्याभिषेक समारोह के लिए राज दरबार की थीम पर रामकथा पार्क सजकर तैयार हो गया है। मंच पर राम दरबार सजेगा और नीचे साधु संतों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहेंगे। इससे पहले पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूप रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उतरेंगे।

यहां मुख्यमंत्री भगवान के स्वरूपों की अगवानी करेंगे। इसके बाद उन्हें रथ पर सवार करके रामकथा पार्क में बने राज दरबार में लाया जाएगा। इससे पहले सुबह 10 बजे साकेत महाविद्यालय से झांकियों की शोभायात्रा निकलेगी। दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में ही इनका स्वागत करेंगे। साकेत कॉलेज से निकलने वाली इन झांकियों की शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों की ओर से पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। पुष्प वर्षा कर झांकियों का स्वागत होगा। रामकथा पार्क में राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम 5:00 बजे सरयू तट पर पहुंचेंगे।