स्पोर्ट्स कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा सिंथेटिक एथलेटिक व हॉकी ट्रैक

जनपद फतेहपुर में उभरती खेल प्रतिभाओं को हुनर के पंख लगाकर बुलंदियों तक पहुंचाए जाने के लिए नेवलापुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से सिंथेटिक हॉकी ट्रैक और 400 मीटर लंबा एथलेटिक ट्रैक बनाया जा रहा है।

स्पोर्ट्स कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा सिंथेटिक एथलेटिक व हॉकी ट्रैक

फतेहपुर/जनमत। जनपद फतेहपुर में उभरती खेल प्रतिभाओं को हुनर के पंख लगाकर बुलंदियों तक पहुंचाए जाने के लिए नेवलापुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से सिंथेटिक हॉकी ट्रैक और 400 मीटर लंबा एथलेटिक ट्रैक बनाया जा रहा है। अभी तक इन खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका नहीं मिल पा रहा था। लेकिन इसके बनने से स्पोर्ट कॉलेज के युवाओं के अलावा अन्य युवाओं को भी तैयारी का अच्छा मौका मिलेगा। हाकी सिंथेटिक ट्रैक लगभग 100 मीटर लंबा व 63 मीटर चौड़ा होंगा जिसमें 18 एमएम की टर्फ लग रही है।

मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने बताया कि फतेहपुर में खेल के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक स्पोर्ट्स कालेज की स्थापना की जा रही है। उसी कालेज के अभिन्न अंग के रूप में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक व हाकी ट्रैक बनाया जा रहा है जिससे एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को दौड़ की समस्यायों से निजात मिलें। और दोआबा की प्रतिभाएं खेल कूद में आगे बढ़कर आए। यह दोनों ट्रैक मॉडर्न व आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेंगे। जनपद के युवाओं व खिलाड़ियों को खेल -कूद में उनकी प्रतिभा निखारने का एक अच्छा मौका मिलेगा और खेल में फतेहपुर अग्रणी जनपद के रूप में सामने आयेगा।

REPORTED BY - BHIM SHANKAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR