एटा: परिवार की नृशंस हत्या के बाद घर मिलने पहुंचे सपा नेता, परिवार की आर्थिक मदद की रखी मांग
एटा जनपद में एक ही परिवार की नृशंस हत्या के बाद समाजवादी पार्टी के नेता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आज बागवाला थाना क्षेत्र के लोहाखार गांव उनके घर पहुंचे।
एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट
एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जनपद में एक ही परिवार की नृशंस हत्या के बाद समाजवादी पार्टी के नेता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव आज बागवाला थाना क्षेत्र के लोहाखार गांव उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने जघन्य हत्याकांड से दुखी परिवार से मिलकर सांत्वना दी और ढाढस बंधाया।
सपा नेता ने ईश्वर से कामना की है कि परिवार को इस दुख की घड़ी से बहार निकलने की सहन शक्ति देने की कामना की है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव ने इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा निशाना साधा है।
बता दें, एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला प्रेमी में बीते सोमवार को दिनदहाड़े दो मंजिला मकान में एक ही परिवार के चार लोगों के जघन्य हत्या कर दी थी। अलीगढ़ रेंज के डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने सनसनी खेज खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग और आरोपी बेटे कमल सिंह से पूछताछ के आधार पर हत्याकांड का खुलासा कर जेल भेजा है। पुलिस प्रकरण की गहनता से विवेचना कर रही है। आरोपी कमल सिंह ने अपने पिता गंगा सिंह, मां श्यामा देवी, पत्नी रत्ना देवी, बेटी ज्योति की ईंट से कूचकर नृशंस हत्या कर दी थी।
सपा नेता ने इस परिवार से मिलने के बाद कहा कि घटना बहुत दुखद है। पारिवारिक कलह की वजह से इतना बड़ा काण्ड हो गया पूरे परिवार सांत्वना हिम्मत इस दुख से निकलने की हिम्मत प्रदान करे। बहुत ही जघन्य हत्याकांड है।
पता नहीं क्या दिमाग में आ गया जो कि पारिवारिक कलह की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया। इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है। उन्होंने सरकार और प्रशासनिक मदद के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा को इस भाजपा सरकार से क्या ही उम्मीद रखी जाए। किसी चीज की उम्मीद करिए मत।
ये कहते है हमनें केस को खोल दिया केस को खोलने से जिम्मेदारियां कम नहीं हो जाती एक बेटी बची है एक बेटा बचा है हम सरकार से मांग करते है इनके भरण पोषण और जीवन जीने के लिए बड़ी आर्थिक सहायता की जाए।एक बड़ी धनराशि देखकर उनकी सुरक्षा की जाए।
एटा में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई हत्याओं के मामले पर उन्होंने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश का यही हाल है। एटा ही नहीं पूरे प्रदेश का यही हाल है सरकार पूरी तरह खेल है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
सांत्वना देने वालों में रामब्रजेश यादव जसवंत शाक्य,रामब्रजेश यादव,विजयपाल सिंह ,अनिल कुमार,सुनील कुमार सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

Janmat News 
