फर्रुखाबाद: 8 दिन से लापता लड़की के अपहरण की आशंका, विदेशी नंबर से आ रही फिरौती की काल

फर्रुखाबाद जनपद में 8 दिन से लापता लड़की के अपहरण की आशंका जताई जा रही है। परिजनों के पास विदेशी नंबर से फिरौती की काल आ रही है।

फर्रुखाबाद: 8 दिन से लापता लड़की के अपहरण की आशंका, विदेशी नंबर से आ रही फिरौती की काल
Published By- Diwaker Mishra

फर्रुखाबाद से वरुण दुबे की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद /जनमत न्यूज़। उप्र के फर्रुखाबाद जनपद में 8 दिन से लापता लड़की के अपहरण की आशंका जताई जा रही है। परिजनों के पास विदेशी नंबर से फिरौती की काल आ रही है। बता दें कि जनपद के थाना कमालगंज क्षेत्र से 8 दिन पूर्व स्कूल जाने के बाद लड़की गायब हुई थी।

परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। अब परिजनों के पास विदेशी नंबर से व्हाट्सएप काल आ रही है, जिसमे फिरौती के लिये 2 लाख रूपए अकाउंट में डालने की मांग की जा रही है।

परिजन काल रिकार्ड करके सूचना देने पुलिस थाने पहुंचे। काल किये जा रहे नंबर का कंट्री कोड पाकिस्तान का निकला। फिरौती की मांग से परिजनों को साइबर फ्रॉड की भी आशंका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।