रायबरेली में पुलिस ने की 207 किलो अवैध पटाखे बरामद

अनुराग सोनी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। बरामद पटाखों का वजन लगभग 207 किलोग्राम बताया गया है।

रायबरेली में पुलिस ने की 207 किलो अवैध पटाखे बरामद
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। आगामी दीपावली, धनतेरस और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए रायबरेली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। इसी क्रम में खीरो थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 207 किलो अवैध पटाखे बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खीरो क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी अनुराग सोनी पुत्र हरिलाल सोनी अपने घर में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारकर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए।

पुलिस ने आरोपी अनुराग सोनी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। बरामद पटाखों का वजन लगभग 207 किलोग्राम बताया गया है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक संतोष कुमार कुशवाहा, कृष्ण अवतार, आदि पटेल, रितेश सचान, विपिन सिंह, सिद्धार्थ, प्रियंका सिंह, सुल्ताना बेगम और उपासना की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था और जन सुरक्षा बनाए रखने के लिए इसी प्रकार की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी। उन्होंने जनता से अपील की कि अवैध पटाखों की बिक्री या भंडारण की जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।