अमेठी पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद

आरोपी की पहचान अनीस निवासी जनपद सुलतानपुर के रूप में हुई। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

अमेठी पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद
REPORTED BY - RAM MISHRA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी/जनमत न्यूज। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ में एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रामगंज थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अनूप कुमार सिंह तथा सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक दयाशंकर मिश्र संयुक्त रूप से संदिग्धों की चेकिंग में लगे थे।

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि 11/12 सितंबर की रात गोवंश से लदी पिकअप गाड़ी से पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपी मोटरसाइकिल से गोतस्करी की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की, तो बाइक सवार भागने लगे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। मौके पर मौजूद बदमाशों में से एक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

घायल आरोपी की पहचान अनीस निवासी जनपद सुलतानपुर के रूप में हुई। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में अनीस ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ 11/12 सितंबर की रात मवइया मंगरा में गोतस्करी की घटना को अंजाम दिया था और फिर से उसी योजना में था।

घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि अनीस के खिलाफ सुलतानपुर और आजमगढ़ जिलों में हत्या के प्रयास, डकैती और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है।