पहले बेटे को फर्जी रेप केस में पहुंचाया जेल फिर पिता को दिया जहर, हुई मौत।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां थाना गेट के सामने जहर खाया वृद्ध पहुंचा जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया...

पहले बेटे को फर्जी रेप केस में पहुंचाया जेल फिर पिता को दिया जहर, हुई मौत।
Reported By: Rahul,Published By: Satish Kashyap

कौशांबी/जनमत: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां थाना गेट के सामने जहर खाया वृद्ध पहुंचा जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया ,घटना को लेकर परिजनों का आरोप है की मामूली जमीन विवाद को लेकर प्रधान अपने भाइयों और सहयोगियों के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व नाबालिक के साथ फर्जी तरीके से रेप दिखाकर बेटे को जेल भिजवा दिया था । जिसके बाद आज आरोपियों ने पिता को भी जहर दे दिया मृतक के पेट पर आरोपियों का नाम स्केज़ पेन से  लिखा है । 

सैनी थाना क्षेत्र के लोंहदा गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामबाबू तिवारी बुधवार की दोपहर थाने के गेट पर गंभीर अवस्था में पहुंचे थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें आनन -फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक के पेट में ग्राम प्रधान व उसके पिता तथा भाई सहित आरोपियों का नाम लिखा है घटना के बाद सूचना पर मृतक के परिजन सीएचसी पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ सिराथू ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पूरी घटना को लेकर को सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा का कहना है कि रामबाबू तिवारी नाम के व्यक्ति द्वारा जहर खा लिया गया है जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, घटना को लेकर परिजनों के द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है 28 तारीख को एक बच्ची के साथ युवक द्वारा गलत कार्य किए जाने का मामला सामने आया था मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी अभियुक्त को जेल भेज दिया गया था, मृतक जेल भेजे गए युवक के पिता है परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप की विस्तृत जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।